• Advertise Here
  •              
                 

    Pushkar Raj Thakur -Success Story , Journey, Life Style , Net Worth

     Pushkar Raj Thakur

    Pushkar Raj Thakur 

    आज के इस लेख मे हम बात करने जा रहे हैं एक बहुुत ही कामयाब Network Marketer Pushkar Raj Thakur ji के बारे में जो हमारे देश के लिए एक योगदान है इन्होने अपने Youtube Channel से अपने कई Motivational Videos और Personality Development की Videos से करोड़ो भारतियो को आत्मनिर्भर होने के लिए परे्रित किया है, और Youtube Channel के दौरान कई भारतियो को Self Depend होने की Training दे रहे है, इसके साथ लाखो लोग इनके फाइनेशल शिछा के वीडियो देखकर अपनी आर्थिक - आजादी का रास्ता तैयार कर रहे हैं।

    Pushkar Raj Thakur का जन्म 

    - Pushkar Raj Thakur का जन्म एक समान्य परिवार में दिल्ली में हुआ था।इन्होेने अपनी बच्चपन की पढाई दिल्ली में ही की थी । Pushlar Raj Thakur जी ने कक्छा 9वीं से ही Personality Development Or Communication Skills का Course Start कर लिया था अपने चाचा जी के कहने पर। पुस्कर जी पढाई मे उतने अच्छे नही थे उसी वजह से इन के  Friends, Girlfriend, Family, Teachers, Relatives इनका मजाक उडाया करते थे, इसी कारण उनकी Girlfriend ने 12 the Class मे उनको छोड़ दिया था। पुस्कर राज ठाकुर जी ने 12वीं के बाद Engineering Or Medical Entrance Exam भी दिये थे, परन्तु यहां इनको कामयाबी नही मिली |

    Pushkar Raj Thakur कि बिज़नेस कि शुरुवात 

    इसके बाद पुस्कर राज ठाकुर जी ने 17 साल की उम्र मे अपना Institute खोला जिसमे वो बच्चो को Communication Skills Or Personality Development के बारे में सीखाया करता थे, शुरुअात के दिनो मे बहुुत कम Student ही आया रहते थे उनके पास पर धीरे -धीरे कर के ज्यादा Student आने लग गये और देखते ही देखते उन्होने अपनी 4 Institute खोल लिए थे फिर इनके मन मे आया की अपने Business को और आगे बढाया जाए तो ये अलग अलग  स्कुल मे जाकर अपने Praposal दिया करते थे की हम आपके यहां Personality Development Or Communication Skills की Workshop करेगे परन्तु हर स्कुल वाले इनको Reject कर देते थे मना कर देते थे फिर एक Girls School की Principal ने इनके Proposal को Accept किया और कहा की आप एक बार आइए हमारे School मे Workshop कर के देखिए और फिर Workshop Principal को बहुुत पंसद  आ जाता है और वो बार - बार इनको Invite करने लग जाते  है, फिर अलग - अलग School, College वाले भी इनको Invite करना शुरू कर देते है और Corporate वाले भी इनको Invite  करने लग जाते है और  इसी पृकार धीरे - धीरे इनका Business बढने लगता है परन्तु पुस्कर जी के सपने  बहुुत बडे़ थे इनको तब भी लग रहा था की इनका Business अच्छा नही चल कहा है की इनमे Passive Income बिल्कुल भी नही आ रहा है Active होके जितना काम करे उतनी Active Income मिलती है

    Pushkar Raj Thakur का नेटवर्क मार्केटिंग में entry 

    - Pushkar Raj Thakur को उनके कोच  बुलाते है और कहते है की अगर आप Passive Income कमाना  चाहते है तो आप Network Marketing Start कीजिए | पुस्कर राज ठाकुर जी उनकी बात मानते है और Network Marketing Start कर देते है परन्तु Network Marketing मे इनके शुरुआत के 4 महीने पुरी तरह से बरबाद हो जाते है इनका Business बिल्कुल भी अच्छे तरीके से नही चल ता है तो इनके मन मे विचार आता है की Network Marketing मेरे लिए बिल्कुल भी सही नही है मुझे इसके छोड़ देना चाहिए और ये अपने Mentor  को  Phone लगाते है और कहते है की मैं Network Marketing Business छोड़ रहा हुं,  परन्तु  इनके Mentor इनको समझाते है कि आपने Skills नही सीखी है उस Field की , आप पहले Skills सीखो और फिर काम Start  करो शायद आपके कामयाबी मिल जाए  Pushkar Raj Thakur उनकी बात मानते है और Skills सीखना Start  कर देते है और फिर Network Marketing करना Start कर देते है देखते ही देखते इनकी Income लाखो मे बहुुत पहुंच जाती है और फिर वो अलग - अलग Countries से जाकर वहां  के Top Networkers से मिल कर उनसे सीखने लग जाते है और उनका Interview  करने लग जाते है और पुस्कर जी बहुुत कम उमृ की Age मे लगभग 21 साल की उमृ मे करोड़ पति बन जाते है,और 24 साल की उमृ मे आते तक वो Retired हो चुके है पुस्कर राज ठाकुर जी अपना  Youtube Channel भी बना लेते थे कि जिसमे वो लोगो को अलग-अलग , Topics जैसे Network marketing, Personality Development, Communication Skills, Leadership Skills Entrepreneurship के उपर Videos बनाया करते थे, और फिर उन्होने अपने अनुभवो से सीख कर एक Network marketing का Course Launch कर दिया था जिसका नाम था Bang on in Network marketing और दुसरा जो Course था वो है Personality Development और इनके दवारा एक पुस्तक भी लिखी गई है जिसकी नाम है THE LAST COURSE FOREVER BOOK BEST LIFE. Pushkar Raj Thakur ji की एक Company भी है , जिसका नाम है PRT GLOBAL SOLUTION यह Company Leadership Entrepreneur Ship Or Self Made बनने के लिए लोगो को परे्रित करती है, पुस्कर राज ठाकुर जी एक कामयाब Network Marketer , Entrepreneur , Youth Icon, Youtuber or Social Media Influencer है।



    Some More Motivational Speaker : - Click On The Name To Read .

    Post a Comment

    0 Comments